लॉकडाउन के पहले दिन सड़कों पर पसरा रहा सन्नाटा
प्रमुख चौराहों, बाजारों में नहीं दिखे लोग, सुनसान रही गलियां
चोरी छुपे हालात का जायजा लेते देखे गए काफी कुछ युवक
✍️यूसुफ खान/मोहम्मद अरशद
जौनपुर। मुख्यमंत्री के निर्देश पर 2 दिन के अघोषित कर्फ्यू के पहले दिन शनिवार को जौनपुर में एकदम सन्नाटा पसरा रहा। अमूमन लोगों की भारी भीड़ और वाहनों की आवाजाही से घंटो जाम लगने वाले शहर के प्रमुख चौराहों बाजारों और मुख्य गलियों में सियापा छाया हुआ था। शहर की प्रमुख गल्ला मंडी, सब्जी मंडी, सर्राफा व अन्य मंडियों में आज ताला ही नहीं खुले, मेडिकल स्टोर से जुड़ी कुछ दुकानें खुली हुई थी, बाकी अन्य दुकानों के शटर नहीं खुले।
शुक्रवार की रात आठ बजे कोरोना कर्फ्यू की शुरुआत होने के बाद लोग घरों में ऐसे घुसे कि फिर बाहर ही नहीं आए।
सुबह दूध, अखबार जैसी दैनिक उपयोग की जरुरतों के लिए लोग कुछ देर के लिए घरों से बाहर आए, लेकिन काम पूरा होते ही सीधे घर में चले गए। शहर का पॉलीटेक्निक चौराहा , जेसीज , ओलंदगंज व चहारसू चौराहा, वाजिदपुर, सद्भावना तिराहा, कोतवाली, सब्जी मंडी, शकरमंडी सहित सभी इलाकों में सन्नाटा पसरा रहा।
यही स्थिति जिले के अन्य प्रमुख बाजारों की थी। खास बात यह कि कर्फ्यू का पालन कराने के लिए पुलिस-प्रशासन को तनिक भी मशक्कत नहीं करनी पड़ी। सामान्य दिनों में चौराहों-तिराहों पर लगने वाली पुलिस पिकेट भी खाली रही। दूर-दूर तक कोई पुलिसकर्मी नजर नहीं आए। लोग खुद से सतर्क होकर अपने कदमों को घरों के अंदर समेटे रखने के लिए संकल्पित दिखे।
सड़कों पर घूमते रहे तमाम नवयुवक
खेतासराय। जिले के नगर पंचायत खेतासराय कस्बे में बंदी का पूरा असर दिखा लेकिन पुलिस प्रशासन की शक्ति कम होने की वजह से तमाम युवक खुलेआम सड़कों पर घूमते टहलते देखे गए । इतना ही नहीं कुछ तो बाइक और साइकिल लेकर बंदी का नजारा लेने के लिए घूमते रहे। उनका सामना जब पुलिस से होता तो वह गलियों में छुप जाते और मुंह पर गमछा बांध लेते थे । जरूरत है ऐसे घूमने टहलने वाले युवकों पर सख्ती करने की।
इस संबंध में खेतासराय थाने के एसएचओ राजेश कुमार यादव ने बताया कि ऐसे लोगों को चिन्हित कर उनका चालान काटा जाएगा। अप पुलिस किसी प्रकार की नरमी नहीं बरतेगी। कस्बा के गोला बाजार, जोगियाना मोहल्ला, पुरानी बाजार और खुटहन रोड पर ऐसे लोगों की खासी भीड़ देखी गई थी।
0 टिप्पणियाँ