Header Ads Widget

घोर लापरवाही: कोरोना से मृत महिला का शव गांव के बगीचे में छोड़ भागे स्वास्थ्य कर्मी

घोर लापरवाही: कोरोना से मृत महिला का शव गांव के बगीचे में छोड़  भागे स्वास्थ्य कर्मी


काफी जद्दोजहद के बाद  एसडीएम और सीओ ने कराया दफन 

✍️यूसुफ खान/ मोहम्मद अरशद
जौनपुर। कोरोना महामारी का ख़ौफ़ लोगों के मन में इस कदर बढ़  गया है कि लोग अब मरने वाले की लाश भी छूने को तैयार नहीं हैं।  जनपद के थाना महराजगंज स्थित ग्राम गद्दोपुर में स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों द्वारा कोरोना संक्रमित एक महिला मरीज की मौत के बाद लाश गांव को बगीचे में छोड़ कर भाग जाना स्वास्थ्य विभाग की इस संक्रमण काल की आपदा के समय बड़ी एवं घोर लापरवाही बताती है।
 शोसल मीडिया पर वायरल घटना की फोटो विभाग की लापरवाही को स्पष्ट बयां कर रही है। 
यहां बता दे कि जनपद के पश्चिमांचल में स्थित विकास खण्ड व थाना महराजगंज  स्थित ग्राम गद्दोपुर की निवासिनी महिला दो दिन पहले कोरोना से संक्रमित होने के पश्चात उपचार के लिए कोविड अस्पताल गयी। शनिवार को उसकी मौत हो गयी। 
मौत होने के पश्चात उसकी लाश को उसके घर पहुंचाने के लिए सरकारी एम्बुलेंस से भेज गया। स्वास्थ्य कर्मी लाश ले जाकर गांव के पास एक बगीचे में फेंक कर वहां से भाग लिए। कुछ समय बीतने के बाद ग्रामीण जनों को पी पी किट में लिपटी लाश दिखी तो महिला के परिजनों को सूचित किया। 
गांव एवं परिवार के लोग इतने भयभीत थे कि लाश के के करीब जाने का साहस नहीं कर सके। इसके बाद ग्रामीणों ने प्रशासन के लोगों को लाश की सूचना दिया। एसडीएम एवं सीओ बदलापुर  दोपहर में ही गांव  पहुंचे और जेसीबी मशीन से वही बगीचे में गड्ढा खोदवा कर लाश को दफन करवा दिया। 
यहां स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही यह है कि जब अस्पताल से लाश को गांव पहुंचा सकते थे तो उसके परिजनों को सुपुर्द भी कर सकते थे। क्षेत्र के प्रबुद्ध लोगों ने इस घटना पर चिंता जताई है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ