मारपीट में घायल अधेड़ की मौत से हड़कंप
हालत गंभीर देख ले गए थे जिला अस्पताल, जहां उपचार के दौरान हुई मौत
भूमि विवाद में दबंग पड़ोसियों ने किया था जानलेवा हमला
✍️प्रणय तिवारी
जौनपुर। जिले के सरपतहां थाना क्षेत्र के जहरूद्दीनपुर गांव में जमीनी विवाद को लेकर हुई मारपीट में जख्मी अधेड़ की रविवार को उपचार के दौरान मौत हो गयी। मामले में मृतक के पुत्र द्वारा तहरीर दी गई है। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए आवश्यक जांच पड़ताल भी शुरू कर दी है।
घटना 12 मार्च की है, जब उक्त गांव निवासी लालजी अपनी जमीन में मकान बनाने के लिए पिलर खड़ा कर रहे थे । जिस पर पड़ोस के लोग आपत्ति करते हुए गाली गलौज देने लगे। मृतक के पुत्र का कहना है गाली देने के साथ हीं पड़ोसी राम सूरत पुत्र जवाहिर व सूबेदार,सुरेन्द्र पुत्रगण राम सूरत तथा नीरज,विपिन,नितिन पुत्रगण सूबेदार और भानमती पत्नी सूबेदार ने मिलकर मेरे पिता की जमकर पिटाई कर दी।
घायल अवस्था में उन्हें उपचार हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सुइथाकला ले जाया गया । जहां प्राथमिक उपचार के उपरांत बेहतर इलाज के लिए उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया था। जिला अस्पताल में इलाज चल रहा था। हालत गंभीर होने पर उपचार के दौरान रविवार को लालजी(50) की मौत हो गयी।
घटना के सम्बन्ध में मृतक लालजी के पुत्र जसवंत द्वारा सरपतहां थाने में नामजद तहरीर दी गई है। उस समय पीडित के तहरीर पर मार पीट का एनसीआर दर्ज किया था। वही मृतक के परिजन लाश को लेकर पुलिस चौकी सरायमोहद्वीनपुर ले गए।
जहां हत्या का मुकदमा दर्ज कराने के लिए अडे थे। पुलिस ने लाश को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया । गांव में तनाव बना हुआ है। इसी सन्दर्भ में थाना प्रभारी निरीक्षक जे पी सिंह ने बताया कि पुलिस मामले आवश्यक कार्यवाही कर रही है।
दोषी लोगों के खिलाफ होगी सख्त कार्रवाई, अंकित
शाहगंज। शाहगंज तहसील के डिप्टी एसपी अंकित कुमार ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही घटना के संबंध में खुलासा होगा। मामले में जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। किसी को बख्शा नहीं जाएगा।
0 टिप्पणियाँ