Header Ads Widget

जौनपुर:आरिफ खान के समक्ष सैकड़ो युवाओ ने थामा कांग्रेस का हाथ।

जौनपुर:आरिफ खान के समक्ष सैकड़ो युवाओ ने थामा कांग्रेस का हाथ।

✍️रिपोर्टर- मोहम्मद असलम खान
जौनपुर । जौनपुर अल्पसंख्यक के जिला अध्यक्ष कांग्रेस पार्टी के जुझारू नेता आरिफ खान के समक्ष आज जिला कांग्रेस कार्यालय पर सैकड़ों युवकों ने कांग्रेस पार्टी का हाथ थामा,
इस मौके पर आरिफ खान ने बताया कि जहां सत्तारूढ़ पार्टी लोकतंत्र को ही कटघरे में खड़ा कर,
सेक्युलरिजम् का 
गला घोटना चाहती है ऐसे में युवाओं के समक्ष कोई और दूसरा विकल्प नहीं है वही है उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश में एक बड़ी पार्टी सिर्फ एक विशेष जाति की ही राजनीति करती है वही कांग्रेस 
का हाथ सबके साथ है कांग्रेस ने इस देश का विकास किया है इसी से ओतप्रोत होकर आज सैकड़ों शहर व ग्रामीण युवाओं ने 
कांग्रेस का हाथ थामा है,
इस मुख्य रूप से अबू तल्हा, राजकुमार सोनी,मो अल्ताफ,मो अरशद,अशफाक,रहमान,मो रजी, फईम,सदाब खान,नौशाद खान,युसूफ अली,तौसिब, मुनीर खान,मो आसिफ,समीम खान,रंजित साहू रहे। इस मौके पर जिला उपाध्यक्ष विशाल सिह हुकूम एवं मो ताहिर जिला महासचिव भी मौजूद रहे।
पूर्वांचल लाइव न्यूज़ चैनल केराकत तहसील संवाददाता मोहम्मद असलम खाँन की रिपोर्ट

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ