Header Ads Widget

पत्रकारों के लिए हमेशा रहेंगे साथ : जिलाध्यक्ष संदीप गुप्ता

पत्रकारों के लिए हमेशा रहेंगे साथ : जिलाध्यक्ष संदीप गुप्ता

पत्रकारों के हक के लिए हमेशा रहेंगे तैयार : जिला मीडिया प्रभारी मोहम्मद अरशद


प‌त्रकार एकता संघ की  मासिक बैठक मंडल अध्यक्ष के आवास पर  हुई संपन्न

जौनपुर  । जिले के वाजिदपुर पत्रकार एकता संघ के जिला कार्यालय वाजिदपुर दक्षिणी में एक मासिक बैठक संपन्न हुई जिसमें वाराणसी मंडल अध्यक्ष सुरेश कुमार शर्मा जी ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि आज पूरे देश में पत्रकारों को चौथा स्तंभ का जो दर्जा मिला है। आज उन्ही पत्रकारों के ऊपर फर्जी मुकदमे, हत्याएं और उनके ऊपर हो रहे जुल्मोंसितम को जल्द से जल्द बन्द किया जाय और : पत्रकारिता करने की छूट दी जाएं ।

कलमकारों के हित में हमेशा रहेगा तैनात पत्रकार एकता संघ:संदीप गुप्ता

आपको बताते चलें कि वाराणसी मंडल अध्यक्ष  सुरेश कुमार शर्मा व वाराणसी मंडल मीडिया प्रभारी शिवम सिंह (ऐडवोकेट हाईकोर्ट) व जिलाध्यक्ष जौनपुर संदीप गुप्ता का सभी पदाधिकारियों ने  सम्मानित किया मंडल उपाध्यक्ष साहिल उपाध्याय जिसमें उन्होंने कहा कि पत्रकार भाइयों के साथ यदि कोई भी अधिकारी हो या दबंग प्रवृत्ति का व्यक्ति हो अगर पत्रकारों के साथ दुर्व्यवहार करता है या किसी प्रकार की धमकी देता है तो कदापि बर्दाश्त नहीं करेगा संगठन। उस पत्रकार भाई के लिए हमेशा तत्पर रहेगा संगठन उक्त वाक्यों में वाराणसी मंडल के  शिवम सिंह जी ने कहा कि यदि पत्रकार भाईयों के साथ कोई भी व्यक्ति अनुचित व्यवहार करेगा,तो हम सभी पत्रकार एकता संघ के पदाधिकारी उचित कार्यवाही के लिए बाध्य होंगे।
जिसमें मंडल अध्यक्ष सुरेश कुमार शर्मा ने कहा उन सभी पत्रकारों के लिए हमारा तन मन धन सब समर्पित है।
 जरूरत पड़ने पर यह जीवन भी समर्पित है।
इस घड़ी में मंडल अध्यक्ष सुरेश कुमार शर्मा व सभी पदाधिकारियों को पत्रकार एकता संघ की मासिक बैठक में आनें के लिए सभी पदाधिकारियों को धन्यवाद दिया,इस कार्यक्रम में उपस्थित रहे मुख्य संदीप गुप्ता(जिलाध्यक्ष जौनपुर),साहिल उपाध्याय.,(जिला उपाध्यक्ष जौनपुर  मोहम्मद शाहिद अली)   सतीश चौहान,विनय  कुमार,रोहित चौबे, अशरफ अली,मोहम्मद अरशद खान,चंद्रेश यादव, शहनवर अंसारी, शैलेष कुमार, विनय कुमार,एवं संगठन के समस्त पदाधिकारीग उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ