वृक्ष लगाओ पर्यावरण बचाओ प्रदीप कुमार पिंकू
लगाये गये दर्दनों वृक्ष महामंत्री कृष्णा जायसवाल गोलू ।
✍️रिपोर्टर-मोहम्मद असलम खान
केराकत ( जौनपुर )। वृक्ष लगाओ पर्यावरण बचाओ के तहत रविवार को उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मण्डल केराकत के तत्वाधान में रामेश्वर घाट पर पौधा लगाकर वृक्षारोपण किया गया।
वृक्षारोपण के दौरान उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मण्डल केराकत के नगर अध्यक्ष प्रदीप कुमार पिंकू ने कहा कि प्रकृति से ही सब कुछ हैं प्रकृत ही जीवन है प्रकृति के साथ खिलवाड़ ना करें पौधों से हमें ऑक्सीजन मिलता है जो कि हमारे शरीर के लिए ऑक्सीजन बहुत ही जरूरी है अगर ऑक्सीजन हमें ना मिले तो हम जी नहीं सकते इसलिए सभी से गुजारिश है की सभी एक-एक पौधा लगाए दूसरे के लिए ना सही कम से कम अपने लिए ही एक पौधा जरूर लगाएं।
इस मौके पर महामंत्री कृष्णा जायसवाल गोलू ,उपाध्यक्ष राजू उपाध्याय एंव सभासद प्रतिनिधि, उपाध्यक्ष अलाबक्श खाँन उर्फ राजन खाँन, वकील अंसारी, मनोज कमलापुरी सभासद,
प्रतिनिधि,फिरोज खाँन पूर्व सभासद,इमरान अंसारी,बाबू भाई,सहित पूरी टीम के लोग मौजूद रहे।अध्यक्ष और महामंत्री के अनुसार इस कार्य में विशेष योगदान उपाध्यक्ष अलाबक्श खाँन उर्फ राजन खाँन का रहा है।
पूर्वांचल लाइव न्यूज़ चैनल केराकत तहसील संवाददाता मोहम्मद असलम खाँन की रिपोर्ट
0 टिप्पणियाँ