रोजगार मेले में 150 अभ्यर्थियों का हुआ चयन
कई राज्यों और जिलों से सम्मिलित हुए अभ्यर्थी
✍️रिपोर्ट : नौशाद मंसूरी
शाहगंज(जौनपुर)। नगर के पक्का पोखरा कौड़िया स्थित बसंती देवी आईटीआई में रोजगार मेले का आयोजन किया गया ।
रोजगार मेले में जौनपुर समेत बिहार, झारखंड, राजस्थान, मेरठ, बलिया, संत रविदास नगर, गाजीपुर, गोरखपुर, प्रयागराज, चंदौली, अयोध्या, आजमगढ़ आदि जगहों से प्रतिभागियों ने भाग लिया । मेले में लगभग 150 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया, जिनमें से 125 छात्रों का लिखित और इंटरव्यू के माध्यम से चयन किया गया।
गुजरात स्थित सुजुकी मोटर कंपनी के एचआर प्रतिनिधि प्रशांत गोस्वामी, प्रियंक चौहान एवं मोनांक मालवीय ने कंपनी के बारे में विस्तार से जानकारी दी । 18 से 26 वर्ष के प्रतिभागियों का चयन किया गया, जिन्हें कंपनी 24,550 रुपए महीने का वेतन देगी। संस्थान के निदेशक दिवाकर मिश्र ने दूरदराज से आए छात्रों की हौसला आफजाई करते हुए उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामना दी ।
कार्यक्रम का संचालक विकास जायसवाल ने किया।
उक्त अवसर पर दीपक जायसवाल, सौरभ सेठ, आयुष अग्रहरि, दीपक सिंह, ईश नारायण मिश्र, राजेश यादव, सुरेंद्र प्रजापति, अजय, रतन भंडारी आदि प्रमुख रूप उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ