Header Ads Widget

सेंट्रल बैंक आफ इंडिया में शॉर्ट सर्किट से बजा खतरे की घण्टी

सेंट्रल बैंक आफ इंडिया में शॉर्ट सर्किट से बजा खतरे की घण्टी

मची अफरा तफरी,मौके पर पहुंची पुलिस
✍️ रिपोर्ट: नौशाद मंसूरी

शाहगंज(जौनपुर)। नगर के आज़मगढ़ रोड पर उस समय अफरा तफरी का माहौल बन गया जब वहां स्थित एक बैंक के खतरे की घण्टी बजने लगी।

बताया जाता है की गुरुवार की दोपहर आज़मगढ़ रोड स्थित सेंट्रल बैंक आफ इंडिया में अचानक से बैंक में लगे पंखे में शॉर्ट सर्किट हो गयी और तेज़ धुआं निकलने लगा।धुंआ निकलने से बैंक में लगे सेंसर में खतरे की घण्टी बजने लगी।मौके पर मौजूद बैंक के खाताधारको को बाहर निकाला गया।तब तक उक्त बिल्डिंग में भी लोग सहम गए।बाद में पता चला की पंखे में शॉर्ट सर्किट हुआ है।सूचना मिलने पर कोतवाली पुलिस भी भारी बल के मौके पर पहुंची।तो देखा की पूरा बैंक धुंए से भरा है और खतरे की घण्टी लगातार बजते जा रही है।
बैंक के उप प्रबंधक आत्माराम मिश्रा ने बताया की शार्ट सर्किट हुआ है किसी तरह का कोई नुकसान नही हुआ है।मैकेनिक फाल्ट को सही कर रहा हैं।जब धुआं पूरी तरीके से बैंक से बाहर हो जाएगी तो खतरे की घण्टी स्वतः बंद हो जाएगी।फिलहाल किसी बड़ी घटना न होने से आसपास के लोगों ने राहत की सांस ली।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ