स्टेशन से प्रेमी के साथ विवाहिता फरार,विवाहिता की माँ को भी नही था अंदाज़ा
तीन वर्षीय बच्चे को भी ले गयी साथ, पति काट रहा है पुलिस थानों के चक्कर
✍️रिपोर्ट:नौशाद मंसूरी
शाहगंज(जौनपुर)। इस समय समाज की तरफ जा रहा है ।जैसे की आजकल प्रेमी,प्रेमिका पत्नी,पति के बीच की जो घटनाएं सामने आरही है।वो चिंता का विषय है।
एक ताज़ा मामला शाहगंज रेलवे पुलिस के संज्ञान में आया जहां एक विवाहिता अपनी सगी माँ और अपने तीन वर्षीय बालक के साथ जालन्धर से चलकर शाहगंज पहुंची और यहां पहुंच कर विवाहिता ने कांड कर दिया।
जानकारी के अनुसार जनपद गोंडा के थाना वज़ीरगंज अंतर्गत ग्राम कादीपुर निवासी राजन तिवारी का विवाह लगभग सात वर्ष पूर्व पंजाब के जालन्धर निवासी मानसी के साथ हुई थी।समय के बीतने के साथ दोनों का बेटा हुआ।जो अब तीन वर्ष का हो चुका है।बताता जाता है की दोनों दम्पत्ति के बीच सब कुछ ठीक नही चल रहा था।मानसी कुछ महीनों से अपने मायके जालन्धर रह रही थी।25 जून को मानसी अपने बेटे और माँ के साथ जालन्धर रेलवे स्टेशन से अपने मौसी के घर ग्राम कलान थाना अखंडनगर जनपद सुल्तानपुर के लिए निकले।और 26 जून को शाहगंज रेलवे स्टेशन पर उतर कर मौसी के घर जाने के लिए निकली ।तभी स्टेशन पर एक आदमी आया और मानसी ने अपनी माँ से कहा की आप घर चलो मैं इन भइया के साथ आती हूँ।और वह अपने बेटे और उक्त व्यक्ति के साथ फरार हो गयी।
काफी खोजबीन के बाद जब परिजन और उसका पति राजन परेशान हो गए।तब उन्होंने मंगलवार को शाहगंज कोतवाली पहुंचे जहां कोतवाली पुलिस ने रेलवे पुलिस का मामला बताते हुए जीआरपी शाहगंज जंक्शन भेज दिया।जहां गोंडा से पहुंचे मानसी की माँ और पति राजन तिवारी सहित कुछ और लोग भी मौजूद थे।जीआरपी पुलिस को लिखित तहरीर दिया और पूरे मामले से अवगत कराया।
फिलहाल जीआरपी शाहगंज मामले की जांच पड़ताल और मानसी की काल डिटेल्स के ज़रिए उस तक पहुंचने के प्रयास में लगी है।
वहीं लड़के पक्ष का कहना है की वह अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई है।हम चाहते हैं वह बच्चे को हमारे सुपुर्द कर दे।
0 टिप्पणियाँ