तीन गोतस्कर चढ़े पुलिस के हत्थे, 35 किलो प्रतिबंधित मांस बरामद
पुलिस ने गोतस्करों पर कसा शिकंजा
गिरफ्तार तस्कर अब्दुल हलीम पर दर्जनों आपराधिक मामले है दर्ज
✍️रिपोर्ट : मोहम्मद अरशद
खेतासराय(जौनपुर)। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर पुलिस ने पशुतस्करो पर शिकंजा कस दिया है । बीती रात्रि सोमवार को पुलिस ने तीन गो तस्करों को गोरारी नहर से एक अदद मोपेड के साथ धर दबोचा । तलाशी में उनके पास से 35 किलो प्रतिबंधित मांस बरामद किया । गिरफ्तार आरोपित एक बदमाश पर स्थानीय स्थाने का दुराचारी गोतस्कर 65 ए गैंग का सदस्य है । तीनों आरोपितों को पुलिस ने चालान न्यायालय भेज दिया ।
थानाध्यक्ष रामाश्रय रॉय ने बताया कि सोमवार की देर रात्रि मुखबिर से मिली सूचना पर पुलिस ने गोरारी नहर पर छापेमारी कर तीन संदिग्ध को पकड़ा । जामा तलाशी लेने पर उनके मोपेड गाड़ी से 35 किलो प्रतिबंधित मास और मोटरसाइकिल बरामद हुआ ।
पूछताछ में तस्कर ने अपना नाम हलीम पुत्र अब्दुल सलाम उर्फ बिल्लर निवासी ग्राम रानीमऊ, जावेद पुत्र हबीब निवासी मोहल्ला रसूलाबाद जौनपुर शहर कोतवाली तथा उल्ला उर्फ वलीउल्ला पुत्र नज्जन निवासी वार्ड नं0-11 जोगियान खेतासराय बताया ।
पुलिस ने हिरासत में लिए गए सभी को सम्बंधित अभियोग में चालान न्यायालय भेज दिया ।
गिरफ्तार करने वाली टीम में थानाध्यक्ष रामाश्रय राय, चौकी प्रभारी तारिक अंसारी, हेड कांस्टेबल राजकुमार यादव, संजय कुमार पाण्डेय, दिनेश यादव, शुभम त्यागी, अंकुश कुमार सिंह और केश यादव शामिल रहे ।
0 टिप्पणियाँ