बारहवीं मोहर्रम का तीजा जुलूस सम्पन्न
अंतिम जुलूस के चलते अकीदतमंदों की उमड़ी भारी भीड़
सुरक्षा के मद्देनज़र पुलिस रही चाक चौबंद
✍️रिपोर्ट : मोहम्मद अरशद
खेतासराय(जौनपुर)। नगर के सुन्नी समुदाय का बारहवीं मोहर्रम का तीजा का जुलूस मंगलवार को शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हो गया। जुलूस को देखते हुए प्रशासन में ने शाहगंज-जौनपुर मार्ग पर कुछ देर तक रुट डाइवर्जन किया ।
शहीदी चौक से ताजियेदार तबल बजाते हुए जुलूस इमामबाड़ा के लिए निकला । जुलूस में शामिल में लोग ताजियेदार अलम के साथ तबल बजाते हुए चल रहे थे। इमामबाड़ा पहुंचने पर ताजियेदारों ने फातिहा पढ़ने के पश्चात सभी अपने चौक वापस लौट गए।
पुलिस प्रशासन ने जुलूस के दौरान कड़ी सुरक्षा व्यवस्था कर रखा था ।
थानाध्यक्ष रामाश्रय राय फोर्स के साथ चक्रमण करते दिखे । शांतिपूर्ण ढंग से कार्यक्रम सम्पन्न होने पर पुलिस ने राहत की सांस ली । जुलूस का संचालन कर रहे मो असलम खान ने पुलिस प्रशासन का आभार जताया ।
इस मौके पर प्रमुख रूप से परवेज अंसारी, राजू फारूकी, असलम खान, सरफराज खान, तबरेज अशरफी, अब्दल अशरफी, नूर मोहम्मद खान, अकरम फारुकी, वामिक अंसारी, अरशद फारूकी, मोहम्मद कामरान, सलीम सलमानी सहित भारी संख्या में लोग शामिल रहे ।
0 टिप्पणियाँ