संदिग्ध परिस्थितियों में अधेड़ की मौत
डॉक्टरों ने कहा मौत का सही कारण पोस्टमार्टम के बाद पता चलेगा
✍️रिपोर्ट: नौशाद मंसूरी
शाहगंज(जौनपुर)। गुरुवार की सुबह संदिग्ध परिस्थितियों में एक अधेड़ की मौत हो गयी।जिससे पूरे गॉंव में हड़कंप मच गया।
जानकारी के अनसार कोतवाली अंतर्गत ग्राम पूरासरवन निवासी 55 वर्षीय पन्नालाल पुत्र स्व.टिलठू बिंद गुरुवार की सुबह लहभग पांच बजे अपने घर से कुछ दूर स्थित अपने खेत मे लौकी तोड़ने गया था।तभी अचानक उसकी हालत बिगड़ने लगी आननं फानन में घर पहुंचा और पानी पिया।तबियत और बिगड़ते देख परिजन एक निजी अस्पताल में ले गए।जहां चिकित्सकों ने हालत गम्भीर देखते हुए रेफर कर दिया।उसके बाद परिजन पन्नालाल को लेकर सामुदायिक स्वास्थ केंद्र लाये।जहां प्रथम दृष्टया चिकित्सकों ने पन्नालाल को मृत घोषित कर दिया।अस्पताल में इमरजेंसी ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डाक्टर आरबी यादव से पूछने पर उन्होंने कहा की मौत की सही वजह पोस्टमार्टम के बाद ही पता चल पाएगी।शरीर पर किसी तरह के किसी विषैले जन्तु के काटने का कोई निशान नही मिला है।
वही परिजनों में भी मौत की सही वजह को लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई थी।कोई कह रहा था की किसी साँप ने काटा है तो कोई कह रहा है ह्रदयघात होने के कारण मौत हुई है।सब मिलाकर मौत का कारण संदिग्ध बनी हुई है।
खबर लिखे जाने तक मृतक शव को उनके परिजन घर लेकर चले गए।
इस सम्बंध में प्रभारी निरीक्षक दीपेंद्र सिंह से पूछने पर उन्होंने कहा की मैं अभी बाहर हूँ मामले की जानकारी मेरे संज्ञान में नही है।
0 टिप्पणियाँ