Header Ads Widget

ज़मीनी विवाद में मनबढो ने किशोरियों सहित चार को मारपीट कर किया घायल, मुकदमा दर्ज

ज़मीनी विवाद में मनबढो ने किशोरियों सहित चार को मारपीट कर किया घायल, मुकदमा दर्ज
✍️ रिपोर्ट: नौशाद मंसूरी

शाहगंज(जौनपुर)। ज़मीनी रंजिश को लेकर भाई भाई ही आमने सामने हो हो गए।जिसमे एक पक्ष भारी पड़ते हुए चार लोगों को मारपीट कर घायल कर दिया।

मंगलवार को दोपहर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम पट्टी चकेसर निवासी 45 वर्षीय इंदा देवी पत्नी मालजी चौहान ने कोतवाली पुलिस को लिखित तहरीर देते हुए कहा की मेरे सगे जेठ लालजी चौहान और उनके बेटे और बहुओं ने मिल कर मुझे मेरे पति माल जी और पुत्री संजना एवं वअशिका चौहान को मारा पीटा और लजजा भंग करने की कोशिश की।साथ ही मेरी बेटी की साइकिल भी तोड़ दी।

वहीं पीड़िता के पति माल जी चौहान ने कहा मारपीट की घटना लगभग पांच दिन पूर्व की है।तब से पुलिस थाने के चक्कर लगा रहे हैं।कोई सुनवाई नही।थक हार कर पुलिस कमीशनर के यहां न्याय की गुहार लगाई।तब जाकर मंगलवार को स्थास्नीय पुलिस मेडिकल मुआयना के लिए भेज कर आगे की कार्यवाई की बात कही है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ