Header Ads Widget

दिन दहाड़े युवक की कुल्हाड़ी से हत्या, प्रेम के नाम पर उत्पीड़न की सनसनीखेज वारदात, चार आरोपी गिरफ्तार

दिन दहाड़े युवक की कुल्हाड़ी से हत्या, प्रेम के नाम पर उत्पीड़न की सनसनीखेज वारदात, चार आरोपी गिरफ्तार

✍️रिपोर्ट : मोहम्मद असलम खान

केराकत, जौनपुर। प्रेम के नाम पर उत्पीड़न और मनबढ़ई अब जानलेवा रूप लेती जा रही है। ऐसा ही एक हृदयविदारक मामला केराकत कोतवाली क्षेत्र के पसेवा गांव के चौहान बस्ती से सामने आया है, जहाँ बहन की इज्जत की हिफाजत करना एक भाई को अपनी जान देकर चुकाना पड़ा।

मृतक शमशेर चौहान की उम्र महज 21 वर्ष थी। वह मुंबई में रहकर कार्य करता था और धान की खेती के लिए कुछ ही दिन पहले अपने गांव लौटा था। शमशेर की छोटी बहन काजल चौहान इंटरमीडिएट (12वीं) की छात्रा है। परिजनों के अनुसार, पड़ोस के गांव का एक युवक शिवम सिंह काफी समय से काजल को आते-जाते परेशान कर रहा था।

जब यह बात शमशेर को पता चली तो उसने शिवम को सख्त लहजे में चेतावनी दी और दोबारा ऐसा न करने को कहा। लेकिन आरोपी ने शमशेर की चेतावनी को गंभीरता से नहीं लिया और अपनी हरकतों से बाज नहीं आया। नतीजा यह हुआ कि बुधवार को शमशेर को अपनी जान गंवानी पड़ी।

पुलिस ने बताया कि नामजद आरोपियों की तलाश की जा रही है, जल्द ही सभी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। क्षेत्राधिकारी केराकत ने कहा, “घटना बेहद गंभीर है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित कर दी गई है। जल्द ही सभी को हिरासत में लेकर कठोर कार्रवाई की जाएगी।”

ग्रामीणों का कहना है कि पुलिस अगर पहले ही कार्रवाई करती, तो शायद यह हादसा टल सकता था। अब ग्रामीणों में आक्रोश है और वे आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुटी हुई है।


पुलिस की तेजी: 5-6 घंटे में 4 आरोपी गिरफ्तार

पुलिस अधीक्षक डॉ कौस्तुभ ने घटनास्थल का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए नामजद 5 आरोपियों में से 4 आरोपियों को मात्र 5-6 घंटे के अंदर गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की। पुलिस अब आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है और शेष आरोपी की तलाश के लिए छापेमारी कर रही है। डॉ कौस्तुभ ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी और दोषियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ