जनसुनवाई में एसपी ने सुनी फरियादियों की समस्याएं, कई थानाध्यक्षों को फटकार
थाना प्रभारियों को कार्य में सुधार लाने की पुलिस अधीक्षक ने दी चुनौती
✍️रिपोर्ट मोहम्मद अरशद
जौनपुर। पुलिस अधीक्षक डॉ. कौस्तुभ ने शनिवार को पुलिस कार्यालय में जनसुनवाई का आयोजन किया, जिसमें जनपद के विभिन्न क्षेत्रों से आए फरियादियों की समस्याएं सुनी गईं। इस दौरान संबंधित मामलों में त्वरित व निष्पक्ष कार्रवाई हेतु सम्बंधित थाना प्रभारियों को आवश्यक निर्देश दिए गए।
जनसुनवाई के दौरान पुलिस अधीक्षक ने कई थानाध्यक्षों को फटकार लगाई और उन्हें कार्य में सुधार लाने की चुनौती दी। उन्होंने कहा कि फरियादियों की समस्याओं का निस्तारण समयबद्ध और पारदर्शी तरीके से किया जाना चाहिए। पुलिस अधीक्षक ने निर्देशित किया कि जनता की शिकायतों का निस्तारण संवेदनशीलता और पारदर्शिता के साथ समयबद्ध ढंग से किया जाए।
इस अवसर पर पुलिस विभाग ने नागरिकों से अपील की है कि किसी भी प्रकार की समस्या, अपराध या संदिग्ध गतिविधि की सूचना तत्काल अपने नजदीकी थाना या जनसुनवाई के माध्यम से दें, ताकि समय रहते आवश्यक कार्रवाई की जा सके। पुलिस अधीक्षक के इस कदम से फरियादियों को न्याय मिलने की उम्मीद है।
इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक नगर समेत अन्य पुलिस अधिकारी उपस्थित रहे। पुलिस अधीक्षक के निर्देशों का पालन करते हुए पुलिस अधिकारी फरियादियों की समस्याओं का निस्तारण करने के लिए तत्पर हैं।
0 टिप्पणियाँ