जुआ फड़ पर पुलिस का छापा, दो जुआरी धराये, वाहन भी जब्त
✍️ नौशाद मंसूरी
शाहगंज(जौनपुर)। क्षेत्र में बढ़ती जुआ की फड़ो पर जुआरियों की संख्या बढ़ती जा रही है जिसकी शिकायत पुलिस को बराबर मिलती रहती थी।मंगलवार की देर शाम पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली की क्षेत्र के फैज़ाबाद रोड स्थित एक इंटर कालेज के पीछे जुए का फड़ बड़े पैमाने जुआ खेला जा रहा है।सूचना मिलने पर हरकत में आई कोतवाली पुलिस ने मौके पर पहुंच कर घेरे बन्दी करते दो जुआरियों को धर दबोचा जबकि कुछ मौका पाकर भागने में सफल रहे।
सूत्रों के माने तो पुलिस ने नगदी सहित चार दो पहिया वाहन जब्त किए हैं।
0 टिप्पणियाँ