प्रेमी का प्रेमिका की मां से हुआ विवाद, प्रेमिका ने पकड़ी शादी की ज़िद, मामला पहुँचा कोतवाली
✍️नौशाद मंसूरी
शाहगंज(जौनपुर)। कोतवाली क्षेत्र के एक चर्चित गाँव मे एक प्रेमी का उसकी प्रेमिका की माँ से सोमवार की रात किसी बात को लेकर विवाद हो गया।उसी विवाद के तैश में आकर लड़की की माँ ने अपने घर से निकलते हुए कहा की जाओ उसी लड़के के साथ रहो और इस घर मे मत आना।मामला बढ़ता देख गॉंव वालों की धीरे धीरे भीड़ लगने लगी।किसी तरह रात में मामला शांत हुआ।कहा जाता है रात भर लड़की अपने प्रेमी के साथ उसके घर पर ही रही।मंगलवार की शाम फिर किसी बात को लेकर विवाद हो गया।और किसी ने मामले की सूचना कोतवाली पुलिस को दी मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने प्रेमी युगल को थाने ले आई।
बताया जाता है प्रेमी दीदारगंज थाना क्षेत्र के ग्राम राजापुर हुब्बीगंज का निवासी है।और उसको कोतवाली क्षेत्र के इसी चर्चित गॉंव में नवासा मिला है।यही उसका उक्त युवती से आंखे चार हुई।जिसकी जानकारी प्रेमी और प्रेमिका के परिजनों को पहले से मालूम है।
फिलहाल मंगलवार की देर रात तक दोनों पक्ष कोतवाली में जुटा रहा।
खबर लिखे जाने तक मामले का कोई हल नही निकल सका था।
0 टिप्पणियाँ