आदर्श कंपोजिट विद्यालय केराकत में मनाया गया आजादी का 76 वॉं अमृत महोत्सव, एवं मेरी माटी मेरा देश का हुआ कार्यक्रम।
विद्यालय के प्रधानाध्यापक मोहियुद्दीन अंसारी ने किया कार्यक्रम को सम्बोधित।
✍️रिपोर्ट : मोहम्मद असलम खान
केराकत, जौनपुर। आदर्श कंपोजिट विद्यालय केराकत में 11 अगस्त 2025 दिन सोमवार को आजादी का 76 वॉं अमृत महोत्सव मनाया गया। जिसके अंतर्गत मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम विद्यालय में कराया गया। इस अवसर पर बच्चों को अपनी मातृभूमि से अपनी मिट्टी से प्रेम और आजादी की लड़ाई में उन वीरों को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करना जिन्होंने भारत की स्वतंत्रता और अखंडता की रक्षा के लिए सर्वोच्च बलिदान दिया। उनके बारे में बच्चों को विस्तार से जानकारी दी गई।
इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक मोहियुद्दीन अंसारी नें विद्यालय में उपस्थित लोगों को जानकारी देते हुए कहा कि राष्ट्रभक्ति की भावना को जागृत करने के साथ ही भारत को आजादी दिलाने में जिन वीर शहीदों ने अपने प्राण न्यौछावर किये हैं आज उन वीर सपूतों को याद भी किया जा रहा है। कार्यक्रम में प्रधानाध्यापक मोहियुद्दीन अंसारी, सहायक अध्यापक लालचंद यादव, सहायक अध्यापक मनोज कुमार मौर्य, एवं समस्त स्टाफ और विद्यालय के बच्चे उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ