Header Ads Widget

आरपीएफ और जीआरपी पुलिस के संयुक्त चेकिंग अभियान में मिली बड़ी कामयाबी

आरपीएफ और जीआरपी पुलिस के संयुक्त चेकिंग अभियान में मिली बड़ी कामयाबी

43 किलो ग्राम गांजा बरामद, तस्कर फरार

✍️ रिपोर्ट: नौशाद मंसूरी

शाहगंज(जौनपुर)। ट्रेनों में नशीले पदार्थो की तस्करी मामले में स्थानीय रेलवे पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है।

बताया जाता है की शनिवार की रात को रेलवे पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली की एक ट्रेन से भारी मात्रा में नशीले पदार्थ की तस्करी हो रही है।सूचना मिलने पर रेलवे के जीआरपी और आरपीएफ पुलिस ने संयुक्त चेकिंग अभियान चलाकर सभी ट्रेनों की जांच पड़ताल की गई।करीब साढ़े नौ गाड़ी ट्रेन संख्या 15624 भगत की कोठी कामाख्या एक्सप्रेस  ट्रेन शाहगंज जंक्शन के प्लेफॉर्म नम्बर 6 पर पहुंची उसमे भी रेलवे पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू की कोच नम्बर B6 सीट नम्बर 34,35 के पास चार लावारिश बैग पड़े हैं।आरपीएफ और जीआरपी द्वारा जांच करने पर पता चला की तीन बैग और ट्राली बैग में प्लास्टिक पन्नी से पूरी तरफ पैक कुछ पदार्थ नज़र आया जिसमे से किसी नशीले पदार्थ की गंध आरही थी।बैगों को ट्रेन से नीचे उतार कर जब जांच की गई तो पता चला की उक्त पदार्थ गांजा पता चला।रेलवे पुलिस ने बैग मालिक को पूरे ट्रेन में तलाश किया मगर मालिक का पता लगाने में विफल रही।शायद तस्कर को तब तक जानकारी हो चुकी थी और वह मौका देखकर फरार हो गया।रेलवे पुलिस द्वारा चारो बैगों में पैक उक्त मादक पदार्थ की तौल करने पर उसका वजन तिरालीस किलो  निकला।
आगे रेलवे पुलिस ने आवश्यक लिखा पढ़ी के बाद उक्त मादक पदार्थ को आगे की कार्यवाई के लिए भेज दिया।
आरपीएफ और जीआरपी की ततपरता से मादक पदार्थों की इस बार तो तस्करी पकड़ी गई।मगर बताया जाता है की रेलवे स्टेशन शाहगंज के रास्ते नशा के कारोबारियों का नशीला सामान का तस्करी बड़े पैमाने पर की जा रही है।

गांजा बरामद करने वाली टीम में थानाध्यक्ष जीआरपी जौनपुर सुनील कुमार गौंड, उप निरीक्षक जीआरपी चौकी प्रभारी शाहगंज राजीव कुमार सिंह,प्रभारी आरपीएफ शाहगंज उप निरीक्षक जी पी बहुगुणा,हेड कांस्टेबल, दिलीप कुमार यादव, विजय शंकर गुप्ता,दिनेश कुमार यादव, केदारनाथ शामिल रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ