Header Ads Widget

बोले भीम यादव, जनता ने जनादेश दिया तो गांव को बनाऊंगा आदर्श |

बोले भीम यादव, जनता ने जनादेश दिया तो गांव को बनाऊंगा आदर्श |

गांव के हर मुहल्ले में घर घर दे रहे है दस्तक |

सभी के सुखदुख में हमेशा खड़ा रहा |

✍️यूसुफ खान / मोहम्मद अरशद

खेतासराय(जौनपुर)12 अप्रैल
               त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर प्रधान पद के प्रत्याशी समीकरण को अपने पक्ष में करने के लिए पूरी ताकत झोंक दी है।मतदान में गिनती के कुछ दिन शेष होने के चलते उनकी ढ़कने तेज़ हो गयी है।मंगलवार को चुनाव प्रचार ठप हो जाएगा।क्षेत्र के शाहापुर गांव में चर्चित समाजसेवी भीम यादव के मैदान में उतरने से चुनाव दिलचस्प हो गया है।पिछड़ी जाति के इस सीट पर सभी प्रत्याशी जनसम्पर्क तेज़ कर दिए।
                चमड़ी झुलसा देने वाले इस तेज़ धूप में भी प्रत्याशी लगातार कम्पैन कर रहे है।प्रधान पद के उम्मीदवार क्षेत्र के चर्चित समाजसेवी भीम यादव ने जनसंपर्क के दौरान मीडियाकर्मियों से बात करते हुए कहा कि क्षेत्रफल की दृष्टि से मेरा गांव बड़ा है,कई पूरा भी है।जनता का बहुत प्यार और दुलार मिल रहा है।मै हमेशा लोगों के सुख दुख में खड़ा रहा है,यही वजह है समीकरण हमारे पक्ष में है।
एक प्रश्न के जवाब में श्री यादव ने कहा कि क्षेत्र पंचायत सदस्य रहते हुए सिर्फ गांव ही नही पूरे क्षेत्र में सभी के हर कार्यो में कन्धा मिलाकर खड़ा रहा,न रात और न ही दिन देखा।मेरा परिवार से चार बार से जिला पंचायत सदस्य है।चुनाव जीतने के बाद गांव का विकास ही नही लोगो के मान सम्मान के साथ खिलवाड़ नही होने देंगे।हालांकि यहाँ कुल नौ प्रत्याशी ताल ठोक रहे है।अब देखने वाली बात होगी गांव का कौन होगा राजकुमार ? बात चीत के दौरान पूर्व प्रधान रामसकल यादव, रेहान खान,बदरुद्दीन खां, सुरेश यादव आदि साथ रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ