विकास हमारे खून में है:चन्द्रशेखर रजभर
मेरे गाँव के विकास को देखकर पूरा इलाका कर रहा है सराहना |
वार्ड नं.9 के प्रत्याशी ने जनसम्पर्क किया तेज |
✍️यूसुफ खान/मोहम्मद अरशद
खेतासराय(जौनपुर)12 अप्रैल
जिला पंचायत सदस्य के प्रत्याशी पुत्र व अमरेथुआ गांव के पूर्व प्रधान चन्द्रशेखर रजभर ने कहा कि विकास हमारे खून में है,पूरा इलाका हमारे कार्यो की सराहना कर रहा है।जनता ने मौका दिया तो विकास की गंगा बहा दूँगा।मेरे द्वारा अपने गांव में बनाया गया अंत्योष्टि स्थल लोगों के लिए प्रेणाश्रोत है।
वे जमदहा गांव में 'दैनिक भास्कर' संवाददाता से बात कर रहे थे।श्री रजभर ने सवाल उठाते हुए कहा कि पद पाकर घर मे बैठ जाने से विकास नही हो सकता है।योजनाओं को लाने के लिए पहले जागरूक होना पड़ेगा।विकास हमारा मूददा है,विकास से मेरी अपनी पहचान है।
उन्होंने कहा कि जिस तरीके से जनता मुझे प्यार दे रही है,अगर मौका मिला अपने गांव से अधिक विकास करूंगा।पिछले चुनाव में कुछ मतों से चुनाव हारा था,ये मेरा सौभाग्य है इस बार पुनः मुझे कैची का निशान मिला है।
एक सवाल में जवाब में कहा कि चुनाव जीतने के बाद अपने वार्ड को आदर्श बनाऊंगा।जनता के साथ धोखा देने वाले को अवाम पहचान चुकी है।क्षेत्र की जनता चुनाव में करारा जवाब देगी।
0 टिप्पणियाँ