Header Ads Widget

300 मीटर दूर नोटिस चस्पा कर लिखा- निवेदन है सड़क ठीक करवा दें, वरना उड़ा देंगे दो थाना

300 मीटर दूर नोटिस चस्पा कर लिखा- निवेदन है सड़क ठीक करवा दें, वरना उड़ा देंगे दो थाना 
जौनपुर। रामपुर व सुरेरी थाने को डी - 33 गैंग द्वारा उड़ाने की दी गई है। धमकी भरा पत्र सुरेरी थाना परिसर के मुख्य गेट पर लगे बोर्ड पर गैंग द्वारा धमकी भरा पत्र चस्पा किया गया। सुबह यह पत्र पढ़ते ही पुलिस महकमे के साथ स्थानीय लोगो में दहशत का माहौल कायम हो गया है।  

 जिले में अपराधिक घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। अब अपराधियों के हौसले इतने बढ़ गए हैं कि उन्होंने थाने को ही उड़ाने की धमकी थाने में ही लेटर चिपका कर दे डाली है। सुरेरी थाना परिसर के मुख्य गेट व बोर्ड पर सोमवार की सुबह एक धमकी भरा पत्र चस्पा किया गया था। जिसे देखकर पुलिसकर्मियों भी हतप्रभ हैं। चस्पा किए गए पत्र में गैंग के सदस्यों द्वारा यह दिखाया गया है कि बीते दो वर्षों से रामपुर कठवतिया मार्ग क्षतिग्रस्त पड़ा हुआ है। इससे राहगीरों सहित एंबुलेंस व आम लोगों को काफी मुसीबतें झेलनी पड़ती है लेकिन विभाग द्वारा इसकी मरम्मत नहीं कराई जा रही है। अगर अक्टूबर लास्ट तक इस टूटी हुई सड़क का मरम्मत नहीं कराई गई तो रामपुर थाना परिसर व सुरेरी थाना परिसर को उड़ा दिया जाएगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ