Header Ads Widget

एसपी ने लिया खबर का संज्ञान,चलवाया अभियान,शहर से हटा अतिक्रमण |

एसपी ने लिया खबर का संज्ञान,चलवाया अभियान,शहर से हटा अतिक्रमण |

पूर्वांचल लाइव न्यूज़ ने तीन दिन पहले जौनपुर शहर जाम की चलाई थी खबर

✍️रिपोर्टर-मोहम्मद अरशद

जौनपुर।  शहर में अतिक्रमण कर दुकान लगाने से जाम की समस्या बढ़ती जा रही है। इसके खिलाफ नगर पालिका परिषद  व पुलिस की टीम ने संयुक्त रूप से दो दिन अभियान चलाया। अभियान में कोतवाली से कसेरी बाजार मार्ग पर अतिक्रमणकारियों को हटाया गया।
 नगर के विभिन्न स्थानों पर दुकानदारों ने दुकान के बाहर पटरियों पर सामान रखकर मार्गो को सकरा बना दिया है। वहीं फेरीवालों की संख्या अधिक हो गई है, जिस कारण नगर के बाजारों में जाम लगता रहता है। इसको लेकर नखास, ओलंदगंज, फलवाली गली, इंदिरा मार्केट, चहारसू चौराहा, कसेरी बाजार, कोतवाली चौराहा, चहारसू चौराहा आदि बाजारों से अतिक्रमण हटाया गया। चेतावनी दी गई कि यदि दोबारा पटरियों पर अवैध अतिक्रमण किया तो दुकानदारों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ