Header Ads Widget

ऋषभ कुमार सिंह का रेवेन्यु ऑफिसर के पद पर हुआ चयन जिले का नाम किया रौशन


ऋषभ कुमार सिंह का रेवेन्यु ऑफिसर के पद पर हुआ चयन जिले का नाम किया रौशन

●बरूवारीपुर के लाल ऋषभ कुमार सिंह ने उत्तर प्रदेश के अलावां अन्य प्रदेश बिहार पी सी एस में भी अपनी काबिलियत के दम पर लहराया परचम 


साथ ही सुल्तानपुर जिले का नाम भी किया रौशन बधाई देने वालो का लगा तांता

अज़ीम अहमद खान (पत्रकार) कादीपुर सुल्तानपुर

कादीपुर/सुल्तानपुर|बरूवारीपुर निवासी विजय कुमार सिंह उर्फ राजू जो उत्तर प्रदेश फायर ब्रिगेड सर्विस अयोध्या में एसआई पद पर कार्यरत है उनके पुत्र ऋषभ कुमार सिंह का रेवेन्यु ऑफिसर के पद पर बिहार पी सी एस में हुआ चयन अभी कुछ समय पूर्व उत्तर प्रदेश पी सी एस में नायब तहसीलदार के पद पर हो चुका है चयन, ऋषभ कुमार सिंह ने अपने प्रदेश के अलावा बिहार पी सी एस में भी लहराया परचम साथ ही सुल्तानपुर जिले का नाम किया रौशन अपने परिश्रम के बल पर और अपने माता पिता के आशीर्वाद के साथ-साथ अपने बड़े पिता हितेंद्र बहादुर सिंह जो (आर टी आई कार्यकर्ता) के नाम से प्रशिद्ध है। उनके नाम को भी रौशन किया परिवार के लोगो ने ऋषभ कुमार सिंह को आशीर्वाद दिया और उनके उज्ज्वल भविष्य की सुभकामनाएं भी दी। 
  
और इस खुशी को देखते हुए गांव वालों के साथ-साथ दोस्त व रिश्तेदारों का भी तांता लगा हुआ है। पिता विजय कुमार सिंह माँ कुसुम सिंह बड़े पिता हितेंद्र बहादुर सिंह व बड़ी माता उषा सिंह व एक भाई आशीष ,तीन बहन मोनिका, बैशाली,रोशनी आदि लोगो ने बधाई देते हुए मिठाइयां भी बांटी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ