300 मरीजों ने उठाया निःशुल्क स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ
वरदान साबित हुई श्रीवास्तव फार्माक्यूटिकल्स लिमिटेड की पहल
शिविर की सफलता में सभी का रहा सहयोग
✍️रिपोर्ट : अजय कुमार श्रीवास्तव
खेतासराय (जौनपुर)। क्षेत्र में बुधवार को श्रीवास्तव फार्माक्यूटिकल्स लिमिटेड द्वारा निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सोंधी के सामने आयोजित इस शिविर में 300 मरीजों की जांच कर निःशुल्क इलाज किया गया व दवाओं का निशुल्क वितरण किया गया।
शिविर में डॉक्टर शुभम सिंह, डॉक्टर अनूप सिंह व डॉक्टर अरीबा खान ने मरीजों का उपचार किया। उन्होंने विभिन्न स्वास्थ्य समस्याओं की जांच कर निःशुल्क इलाज किया, जिसमें कमर दर्द, नसों का सुन्नपन, हाथ-पैर में कमजोरी आदि शामिल हैं। शिविर के आयोजन से क्षेत्र के लोगों को निःशुल्क स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ मिला वे स्वस्थ जीवन जीने के लिए प्रेरित हुए।
श्रीवास्तव फार्माक्यूटिकल्स लिमिटेड की यह पहल क्षेत्र के लोगों के लिए वरदान साबित हुई। कंपनी की इस पहल की लोग सराहना कर रहे हैं और कंपनी के प्रति आभार व्यक्त कर रहे हैं।
कार्यक्रम का संचालन रिशु श्रीवास्तव ने किया। इस मौके पर अंशु श्रीवास्तव, प्रिंसू श्रीवास्तव, विशाल साहू, अंकित साहू, प्रीति यादव समेत सैकड़ो लोग उपस्थित रहे। सभी ने शिविर की सफलता के लिए अपना सहयोग दिया और कंपनी का यह प्रयास क्षेत्र के लोगों के लिए एक बड़ी राहत की बात है।
0 टिप्पणियाँ