कोतवाली परिसर हुआ जल मग्न,पुलिस कर्मियों सहित फरियादियों को हुई भारी परेशानी
✍️ रिपोर्ट: नौशाद मंसूरी
शाहगंज(जौनपुर)। काफी दिनों से सूखे की मार झेल रहे शाहगंज और आसपास के लोगों ने राहत की सांस ली और गर्मी उमस से बहुत हद तक निजात मिली।मगर इसके साथ कहीं कहीं बारिश का पानी परेशानियों का सबब भी बन गया।गुरुवार को हुई लगभग पौने दो घण्टे की बारिश ने स्थानीय कोतवाली परिसर को पूरी तरह जलमग्न कर दिया।जल निकासी की उचित व्यवस्था न होने के कारण कोतवाली परिसर तालाब में नज़र होता दिखाई दिया।जिससे पुलिस कर्मियों को उसी पानी मे से गुज़र कर आना जाना पड़ा।जिसके कारण पुलिस कर्मियों के यूनिफार्म में गंदे पानी की वजह से यूनिफार्म खराब होते दिखे।इसके साथ अपनी फरियाद लेकर पहुंचे फरियादियों को भारी परेशानी झेलनी पड़ी।खासकर वृद्ध फरियादियों को।एकदम मेन गेट पर पानी जमा होने से कोई अन्य दूसरा रास्ता भी नही है।जिससे सभी को उसी पानी मे होकर गुजरना पड़ा।पुलिस कर्मियों और फरियादियों ने सम्बन्धित विभाग का ध्यान इस ओर आकृष्ट कराते हुए बारिश के दिनों होने वाले जल जमाव से निजात दिलाने की मांग की है।
0 टिप्पणियाँ