Header Ads Widget

समाधान दिवस : मात्र दो मामले के निस्तारण से फरियादी हुए मायूस

समाधान दिवस : मात्र दो मामले के निस्तारण से फरियादी हुए मायूस

✍️रिपोर्ट : मोहम्मद अरशद

खेतासराय (जौनपुर)। स्थानीय थाना परिसर में शनिवार को आयोजित समाधान दिवस पर फरियादी बड़ी उम्मीदों के साथ पहुंचे थे, लेकिन महज दो मामलों का ही मौके पर निस्तारण हो सका। कुल छह शिकायतें दर्ज हुईं, जिनमें से अधिकांश राजस्व विभाग से जुड़ी थीं। मौके पर समाधान न मिलने से लोग मायूस नजर आए। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे नायब तहसीलदार पीयूष सिंह ने भरोसा दिलाया कि सभी मामलों की निष्पक्ष जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी।

 उन्होंने कहा कि शेष मामलों का शीघ्रता से निपटारा किया जाएगा ताकि लोगों को समय पर न्याय मिल सके। थानाध्यक्ष रामाश्रय रॉय ने बताया कि शेष मामलों के समाधान हेतु टीमें गठित कर संबंधित स्थलों पर भेज दिया गया है, और जल्द ही कार्रवाई के परिणाम सामने आएंगे। इस अवसर पर कस्बा चौकी इंचार्ज मोहम्मद तारीक अंसारी, हेड कांस्टेबल नफीस अहमद, कांस्टेबल बृकेश यादव, अंकुश सिंह समेत कई अन्य पुलिसकर्मी भी मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ