Header Ads Widget

बजरंगनगर क्षेत्र के किसानों के साथ हुई बड़ी बैठक

बजरंगनगर क्षेत्र के किसानों के साथ हुई बड़ी बैठक

किसी भी किसान को नहीं होगा कोई दिक्कत: पूर्व विधायक दिनेश चौधरी
✍️रिपोर्ट : मोहम्मद असलम खान

केराकत , जौनपुर। केराकत तहसील डोभी क्षेत्र के बजरंग नगर बाजार में भारतीय इंटर कॉलेज के प्रांगण में केराकत के उप जिलाधिकारी शैलेंद्र कुमार और केराकत के पूर्व विधायक विदेश चौधरी ने एन०एच० 233 से प्रभावित बजरंगनगर क्षेत्र के किसानों के साथ बड़ी बैठक करके सबके अंदर की जिज्ञासा को बारी-बारी से उत्तर देकर के शांत किया। 

बड़े ही तालीनता से उप–जिलाधिकारी केराकत में एक-एक किसान को संतुष्ट करने का भरपूर प्रयास किया,किसानों ने अपने मुआवजे राशि से संबंधित विभिन्न पहलुओं पर अनेकानेक प्रश्न किया,जिसका उप जिलाधिकारी ने उत्तर देते हुए उन्हें यह अवगत कराया की सर्वप्रथम आप सभी लोग अपने-अपने हिस्सा का बंटवारा करवाकर के संतुष्ट हो जाए। हम राजस्व की टीम लगाए हैं राजस्व की टीम का भरपूर सहयोग करके आप सभी लोग अपने-अपने हिस्से का सीमांकन कर ले जिससे कि यह तय हो जाए कि किस किस का कितना भूमि इस सड़क निर्माण में प्रभावित हो रहा है।

पूर्व विधायक दिनेश चौधरी ने कहा कि किसी भी किसान के साथ कोई अन्य ना होने पाए किसी बिचौलिए की दुकानदारी ना चलने पे अजय की राशि सीधे किसानों के खाते में आएगी और कोई भी किस किसी भी भ्रम में ना आए और ना ही किसी को ₹1 का कमीशन दे! भारतीय जनता पार्टी की डबल इंजन की सरकार लगातार इस नेशनल हाईवे के निर्माण पर अपनी नजर बनाए हुए हैं। इस हाईवे का निर्माण बहुत आवश्यक है इस हाइवे के निर्माण से ही क्षेत्र का चाैहुमुखी विकास हो पाएगा। डोभी ब्लाक के प्रतिनिधि प्रवीण कुमार सिंह बबलू ,भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष संजय सिंह, किसान विनय सिंह, सूर्यनाथ सिंह,अभिषेक सिंह,आकाश जायसवाल,प्रदीप सिंह, रामदयाल सिंह,सहित वरिष्ठ सामाजिक नेता डॉक्टर नरसिंह उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ