Header Ads Widget

डॉक्टर अबु फैसल ने बचाई कई जिंदगियां,गुरैनी में हुए भीषण सड़क हादसे में दिन रात किया इलाज

डॉक्टर अबु फैसल ने बचाई कई जिंदगियां,गुरैनी में हुए भीषण सड़क हादसे में दिन रात  किया इलाज

पुलिस कप्तान ने प्रस्सति पत्र देकर किया सम्मानित
✍️ रिपोर्ट:नौशाद मंसूरी

शाहगंज(जौनपुर)। बीते सप्ताह तहसील क्षेत्र के गुरैनी हुए भीषण सड़क हादसे में पांच लोगों की मौत हो गयी थी।और दर्जनों लोग घायल हुए एवं कुछ की हालत आज भी नाज़ुक बनी हुई है।उक्त सड़क हादसे में घटनास्थल के करीब स्थित हबीब हास्पिटल में सभी घायलों को प्रशासन ने इलाज हेतू भर्ती कराया था।घटना के समय हबीब हास्पिटल के हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉक्टर अबु फैसल खाना खाने के लिए ही जा रहे थे।तभी घटना की जानकारी हुई तो वह तुरन्त ही वह नीचे आये तब बहुत से घायल हबीब हास्पिटल आगये थे।उन्होंने बिना देर सभी घायलों का इलाज पूरी रात जाग कर सुबह तक इलाज किया।जिससे आधा दर्जन लोगों की जान बच गयी।उनके इसी काम से प्रभावित और निष्ठा को देखते हुए जिला प्रशासन ने स्वतंत्रता दिवस पर पुलिस लाइन में एसपी डॉक्टर कौस्तुभ की मौजूदगी प्रसस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।डॉक्टर अबु फैसल ने जिस तरह कई दिन लगातार घायलों का इलाज किया उससे पूरे जनपद उनकी प्रसंशा हो रही है।
उनके इस सम्मान से नौशाद मंसूरी,मास्टर नूर आलम, विशाल सोनी, विक्रम सिंह, अरशद अंसारी, डॉक्टर रमेश यादव आदि ने प्रसन्नता जताई।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ