इडेन पब्लिक स्कूल में स्वतंत्रता दिवस की धूम
सांस्कृतिक कार्यक्रम बीच हुआ भव्य कार्यक्रम
✍️ रिपोर्ट:नौशाद मंसूरी
शाहगंज(जौनपुर)। क्षेत्र के इमरान गंज स्थित इडेन पब्लिक स्कूल और नूरजहां गर्ल्स हायर सेकेंडरी स्कूल में स्वतंत्रता दिवस के मौके पर प्रबन्धक परवेज़ आलम भुट्टू ने ध्वजारोहण किया।
इसके बाद विद्यालय परिसर में आयोजित कार्यक्रम के दौरान देश की आजादी में अपने प्राणों की बलिदान देने वाले क्रांतिकारी और शहीदों को नमन करते हुए उनके बारे में उन्होंने विस्तार से बताया।
विद्यालय के बच्चों द्वारा मार्च पास्ट एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश कर मौजूद अभिभावकों का मन बच्चों ने मोह लिया।
उक्त मौके पर इडेन पब्लिक स्कूल के प्रिंसिपल शेख नज़रुल इस्लाम,नूरजहां गर्ल्स कॉलेज की प्रिंसिपल मदीना बानो, सहित क्षेत्र के सैकड़ों गणमान्य उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के अंत में बच्चों को मिष्ठान वितरित किया गया।
0 टिप्पणियाँ