शान से किया गया ध्वजारोहण, याद किये गए देश के अमर शहीद
✍️ रिपोर्ट:नौशाद मंसूरी
शाहगंज(जौनपुर)। क्षेत्र के अब्दुल अजीज असारी पीजी कालेज मजडीहा,मिर्जा अनवर बेग इंटर कालेज उसरहटा,इदारा-ए-उलूम-ए-इस्लामियां, मस्जिद कुब्तुल इस्ताय एवं मिजी अनवर मिर्ज़ा बेग प्राइमरी स्कूल राजापुर, न्यू डेलही पब्लिक स्कूल इमरानगंज में स्वतन्त्रता दिवस समारोह धूम धाम से मनाया गया।मिर्जा अनवर बेग प्राइमरी स्कूल में श्री सलमान इश्तियाक, मिर्जा अनवर बेग इंटर कालेज में सचिव मिर्जा अजफर बेग, मस्जिद कुव्वतुल इस्लाम में मौलाना एजाज, अब्दुल अजीज अन्सारी पीजी कालेज में प्रवन्धक श्रीमती कहकशां खान एवं न्यू डेलही पब्लिक स्कूल मे प्रधापाचार्य प्रभात पाठक द्वारा ध्वजारोहण किया गया। तत्पश्चात सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन हुआ। सभी संस्थाओं में छात्रो एवं शिक्षको ने पूरे उत्साह के साथ सहभागिता की इस अवसर पर प्रवन्धक श्री अल्तमश बर्लास, प्रधानाचार्य,नौशाद अहमद खान, प्राचार्य पीजी कालेज एन-पी. उपाध्याय, आमिर सिद्दीकी सहित समस्त शैक्षणिक एवं शैक्षिणेत्तर कर्मचाती उपास्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन मो. अतहर ने किया।
0 टिप्पणियाँ