Header Ads Widget

जश्ने ईद मिलादुन्नबी : खेतासराय क़स्बा दूधिया रोशनी से टिमटिमाया

जश्ने ईद मिलादुन्नबी : खेतासराय क़स्बा दूधिया रोशनी से टिमटिमाया

सजावट ऐसी की ज़मीं पर उतर आया चांद, अंजुमनों ने निकाला जुलूस

रिपोर्ट : मोहम्मद अरशद

खेतासराय(जौनपुर) । जश्ने ईद मिलादुन्नबी रविवार की शाम बहुत ही धूम धाम से मनाया गया । पहले दिन परम्परागत तरीके से अंजुमनों द्वारा जुलूस निकाला गया । क़स्बे की बड़ी मस्जिद समेत अन्य मार्गो को बहुत ही भव्य रूप से दूधिया रोशनी और झालरों से सजाया गया । सुरक्षा के दृष्टि से पुलिस प्रशासन ने कड़े बंदोबस्त किए । इस कार्यक्रम में नगर समेत पूर्वांचल के जनपदों के लोग शरीक हुए । 
सायं सात बजे शहीदी चौक स्थित जलसागाह के सामने से जुलूस प्रारम्भ हुआ। जुलूस की शुरुआत अंजुमनों के नातिया कलाम से हुआ। जुलूस में अंजुमन नूरे खुदा, अंजुमन शाफए महशर, अंजुमन यासीन, अंजुमन हनफिया और रसूले गुलाम के रजाकार  नातिया कलाम पेश करते हुए चल रहे थे। जुलूस में शामिल अखाड़ा भुलई शाह मरहूम , अखाड़ा सिद्दीकिया, अटाला मस्जिद , अखाड़ा फतेह, मोबीन हम्माम दरवाजा , अखाड़ा रजब उस्ताद जौनपुर के खिलाड़ियों ने अपनी कला का प्रदर्शन किया।

 जुलूस नगर का भ्रमण करने के बाद देर रात जलसागाह पहुंच कर जलसे में परिवर्तित हो गया। जलसे में मौलाना बदरुद्दीन मिस्बाही व मुफ़्ती अवैस अहमद मिस्बाही ने  पैगम्बर मोहम्मद साहिब के उच्च आदर्शों पर प्रकाश डालते हुऐ  तकरीर पेश किया। जलसे का प्रारंम्भ  तेलावत -ए पाक का पाठ करके  किया। जलसा की सदारत कारी जलालुद्दीन बरकाती ने किया। जुलूस का संचालन मो सर्फराज ने किया । जलसे में चेयरमैन वसीम अहमद, मो असलम खान, सभासद एजाज सलमानी, हाफिज शफीकुल कादरी ,सेराज अहमद, हाफिज जुबेर अहमद समेत अन्य शामिल रहे। 
संचालन  मदरसे के नाज़िम सैयद ताहिर ने किया । 
-----इनसेट----

कंट्रोल रूम से एसपी का फ़ोन वायरलेस पर घनघनाता रहा

खेतासराय(जौनपुर) 

जिले का सबसे अतिसंवेदनशील खेतासराय कस्बा पुलिस के कड़ी निगरानी में रहा । यातायात की दृष्टि से ट्रैफ़िक पुलिस भी जिले से बुलाई । एसडीएम कुणाल गौरव और सीओ अजीत सिंह चौहान ने पूरी सुरक्षा की कमान संभाल रखा था । एसओ रामाश्रय ने बताया कि कार्यक्रम शकुश सम्पन्न करने के लिए जिले से अतिरिक्त पुलिस के जवान बुलाए गए है । दो थानाध्यक्ष, चार इंस्पेक्टर, दस उपनिरीक्षक, देढ़ सेक्शन पीएससी, 40 हेड कांस्टेबल व 10 महिला सिपाही और फायर ब्रिगेड समेत सर्किल की भी पुलिस बुलाई गई है । कंट्रोल रूम से कप्तान का फ़ोन वायरलेस पर घनघनाता रहा ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ